हरसौली चौकी प्रभारी अजय बालियान सख्ती के साथ करा रहे हैं लॉक डाउन का पालन।

मो. आरिश मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी शाहपुर संजीव कुमार के नेतृत्व में हरसौली चोकी इंचार्ज अजय कुमार बालियान ने लॉक डाउन के मद्देनजर ऐसे लोगो के वहानों के चालान कर उनको सख्त हिदायत दी तथा सख्ती दिखाई।
लेकिन देखा जाये तो पुलिस प्रशासन की अपील व सख्ती के बावजूद बेवजह घर से निकलने वाले लोग मानने को तैयार नही हैं।
आज भी हरसौली चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने वहानों के चालान काटकर उनसे अपील भी की कि अपने घरों में रहे और मास्क का उपयोग करे।
