कोरोना कर्फ्यू के चलते जैन धर्मावलंबियों ने घर पर धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का जन्मोत्सव।
मयंक जैन जबेरा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की आज जयंती थी और इस वर्ष फैली कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू लगने से सभी जैन मंदिरों के पट बंद थे, वहीं जैन धर्म के लोगों ने भगवान महावीर की जयंती अपने अपने घरों में धूमधाम के साथ मनाई। जबेरा में जैन समाज के सभी धर्मावलंबियों ने अपने घरों में भगवान के जन्मोत्सव पर पालना सजाया और भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पालने में रखकर उनकी पूजा अर्चना की। वही आरती उतार कर सभी ने एक दूसरे को भगवान के जन्म उत्सव की बधाई दी। जबेरा की सकल जैन समाज सहित युवा मयंक जैन के परिवार में सभी ने मिलजुल कर भगवान महावीर स्वामी की जयंती मनाई एवं इस दौरान घर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए भगवान महावीर स्वामी का वंदन किया। बता दें कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन बिहार के वैशाली कुंड ग्राम में राजा सिद्धार्थ के घर में हुआ था। भगवान महावीर स्वामी ने देश व दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया और जियो और जीने का उपदेश देकर लोगो को सत मार्ग पर चलने का संदेश भी दिया। जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी को आज पूरे देश में नमन किया।