SAGAR : बंडा में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कोरोना वायरस बचाव हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

बंडा में दीवारों पर नारों का लेखन किया गया।

आशीष जैन बंडा 7354469594 – नेहरू युवा केंद्र सागर के निर्देश अनुसार विकासखंड बंडा में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र रैकवार कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु दीवारों पर विभिन्न प्रकार के नारों का लेखन किया गया जिसे पढ़कर लोगों में कोरोना से बचाव के उपाय एवं इस बीमारी एवं भयंकर महामारी से बचने के लिए जागरूकता उत्पन्न होगी। दीवारों पर ” शत्रु ये अदृश्य है विनाश का लक्ष्य है ,भूल कर भी ना कर भूल, इतना भी तू ना मचल, मत निकल मत निकल” आदि प्रकार के नारों का लेखन किया गया। इसके साथ ही युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार आई गोट (दीक्षा एप) पर 500 से अधिक युवाओं का ऐप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन करवा के ऑनलाइन विभिन्न पाठ्यक्रमों की ट्रेनिंग दिलाई जा रही है जैसे ट्रेनी ऑनबोर्डिंग (MOYA) मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स, कोविड-19 अवेयरनेस, प्रतिभागी युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय आदि ट्रेनिंग दिलवाकर अवधि पूर्ण होने पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कराए जा रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडलों के सदस्यों एवं अन्य बनाए गए वॉलिंटियर्स को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड भी लगातार करवाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र रैकवार के द्वारा सामाजिक दूरी एवं बार-बार साबुन एवं साफ पानी से हाथों को बार-बार धोना घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकले आदि बातों के साथ कोरोनावायरस से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!