देवरी नगर की समस्याओं को लेकर डीडीपी पार्टी ने नगर पालिका प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर की समस्याओं को लेकर चलाया जा रहा डिजिटल आंदोलन।
प्रवीण पाठक देवरी कला – देवरी नगर एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए देवरी क्षेत्र में आम जनता की आवाज बन रही देवरी डेवलपमेंट पार्टी (डीडीपी) कुछ समय से सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में नजर आ रही है देवरी नगर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों की विचारधारा से हटके जनसेवा करने का दावा करने वाली पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र व नगर की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक महकमे में हलचल मचाए हुए हैं एवं भाजपा कांग्रेसी दोनों राजनीतिक दलों की आंखों में किरकिरी का काम कर रहे हैं उक्त पार्टी के पदाधिकारी फेसबुक व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शासन प्रशासन की योजनाओं एवं नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं वहीं आम जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाने एवं उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत भी करा रहे हैं इसी के चलते देवरी नगर में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर जनता के हित में लगातार अपनी आवाज बुलंद करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं हाल ही में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में व्यवस्थित साफ सफाई ना होने एवं जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहने के कारण लोगों को संक्रामक5 बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है जिसमें मच्छरों को नष्ट करने वाली दवा का छिड़काव भी नगर के कुछ वार्डों में प्रॉपर तरीके से ना होने एवं साफ सफाई के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने की शिकायत को लेकर नगर पालिका प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए नगर की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई थी। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा 4 दिवस के अंदर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई थी। बावजूद इसके समस्याओं पर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर पुनः डीडीपी पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल रैकवार, रामेश्वर पटेल, राहुल ताम्रकार, नसीम खान के द्वारा ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया।
कोरोना कर्फ्यू के चलते लोगों की समस्याएं उठाने के लिए ढूंढा नया तरीका।
चलाया जा रहा डिजिटल आंदोलन
पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए नगर के लोगों से जुड़ने के लिए एवं उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए डिजिटल आंदोलन का नया तरीका शुरू कर नगर के लोगों से संवाद किया जा रहा है और उनकी समस्याओं की मांग उठाई जा रही है पार्टी के अध्यक्ष मोहनलाल रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया की नगर की समस्याओं को लेकर नपा प्रशासन के विरोध में डिजिटल आंदोलन चलाए जाने के दौरान भारी संख्या में नगर के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए डिजिटल आंदोलन में जोड़कर अपने-अपने वार्डों की समस्याएं बताई गई जिस संबंध में नगर पालिका सीएमओ प्रभारी केएल साहू को अवगत कराया एवं शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई एवं नगर की समस्याओ का समय रहते यदि निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन एवं अनुभिभागीय अधिकारी राजस्व समेत उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचना उपरांत डिजिटल आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है ।