कोरोना वालेंटियर उतरे मैदान में, लोगो को दे रहे समझाइस।

भूमिका भास्कर संवाददाता जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट
सतना।।राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग एवं जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व में साथ मिलकर आज दिनांक को सोनोरा सब्जी मंडी के ग्राउंड में पहुंचकर यह आनंदम की टीम ने समस्त सब्जी के थोक विक्रेताओ से निवेदन कर 10-10 फ़ीट के डिस्टेंस में दुकान लगाने के लिए आग्रह किए और सभी से आग्रह किया गया कि एक साथ दुकान में भीड़ ना लगाये हम एक दूसरे के डायरेक्ट संपर्क में ना आ सके हम अपनी खुद की भी रक्षा करें और यह गरीब जो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए खेत से लेकर के इस स्थान तक पहुंचे हैं तो इनको हम बीमारी की वजह दुआएं दे यह कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग डॉ के पी तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम ने साथ मिलकर कर रही है *साथ ही समस्त सब्जी विक्रेताओं से निवेदन किया गया की मास्क जरूर लगा कर सब्जी बिक्री करें एवं साथ ही जिन सब्जी विक्रेताओं ने मास्क नहीं लगाए थे उनको मास्क भी निशुल्क वितरित किए गए एवं मंडी के अंदर जो भी सब्जी लेने आए उनसे भी आग्रह कर का गया की मास्क अवश्य लगाएं और लोगों से आग्रह भी किए की सोशल डिस्टेंस अवश्य मेंटेन करें । सब्जी मंडी ब्लॉक 2 में काफी संख्या में फुटकर दुकान भी लोग लगाकर बेचना चालू किए थे और जब निवेदन करने के बाद भी नहीं माने तो *नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया जिससे अतिक्रमण प्रभारी श्री रमाकांत शुक्ला एवं नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर उपस्थित हुए इसके पश्चात नगर निगम की टीम, पुलिस की टीम राज्य आनंद संस्थान की टीम, जन अभियान परिषद की टीम उपस्थित होकर पूरे मंडी में भ्रमण कर अनधिकृत रूप से दुकान खोल कर बैठे व्यवसायियों से आग्रह कर रोड में फैलाए दुकानों को हटवाया गया एवं शोषण डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाइश दी गई साथी यह भी सुझाव दिया गया कि कल से रोड में फुटकर दुकाने ना लगाएं अपने अपने दुकान से ही थोक में सामान दे अतिक्रमण प्रभारी श्री रमाकांत शुक्ला ने एवं टीआई वीरेंद्र सिंह बघेल ने उपस्थित राज्य संस्थान एवं जन अभियान परिषद की टीम मै कोरोना वालेंटियर से इसी प्रकार निरंतर सहयोग करने की अपील करते हुए कार्य की सराहना की आज इस कार्य में विशेष योगदान देने वाले आरएन त्रिपाठी,प्रेम शंकर भानेस,जिला समन्वयक सोशल ऑडिट बद्री प्रसाद दहायत,एवं मैं कोरोना वालेंटियर राजेश कुमार कुचेया,संजू मिश्रा,मथुरा प्रसाद साकेत,विनय प्रताप विश्वकर्मा,आकाश कुमार तिवारी राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग आनंदम सहयोगी,पैरा लीगल वालेंटियर,मैं कोरोना वालेंटियर नारायण कुशवाहा,मनीष विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस टीम ने यह भी संकल्प लिया है कि लोगों की सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!