पुलिया का घटिया निर्माण का आरोप, इंजीनियर बोले एक लाख में सिंगल पाइप डालना ही पुलिया।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

जहाँ cm शिवराज सिंह द्वारा बोला जाता है कि भ्रस्टाचारियो की अब खैर नही वही पर अगर बात पन्ना जिले के ग्राम पंचायत बारहों कुदकपुर (उदकपुर) की जाये तो पुलिया का घटिया निर्माण सामने आया है जब इसको लेकर बात कही गई इंजीनियर रजनीश जैन से तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि पुलिया निर्माण में एक सिंगल पाइप ही डाला जाता है जबकि उसका एक लाख रूपये की स्वीकृत हुआ था, साथ में सड़क को लेकर बात कही गयी तो उन्होंने जबाब में कहा कि हम नेशनल हाइवे का निर्माण नही करते जो शासन द्वारा रुपया आता है उसे खत्म करना होता है सवाल ये हे की पंचायतो के मालिक जो 5से10 पंचायतो का निर्माण कार्य का स्टीमेट बनाते है जब इनकी जुबानी ही इस प्रकार हे जो नियमो की सही जानकारी नही दे रहे हे तो क्या करे छोटा कर्मचारी और भोली भाली जनता, जनता तो उतनी पढ़ी लिखी नही है तो उसे आसानी से गुमराह कर रहे हे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!