गुणावद के कन्हैयालाल जाट शहीद, बुधवार को होगा दाह संस्कार।
मंगल सिंह दांगी रतलाम – जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी स्थित गांव गुणावद के शहीद श्री कन्हैयालाल जाट के परिवार में शोक का माहौल है। सिसकती आंखे शोक बयां कर रही है। शहीद का पार्थिव शरीर गुणावद आने मे देरी हो रही है । मंगलवार देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर महू आर्मी की छावनी पहुंचेगा। और बुधवार को गुणावद मे दाह संस्कार होगा। कन्हैयालाल जाट का परिवार पार्थिव शरीर लेट होने के कारण के कारण परेशान हैं। गौरतलब है कि सेना के अपने अलग नियमावली व प्रोटोकॉल होते है जिसके तहत पार्थिव शरीर आने में देरी हो रही है।