मुख्यमंत्री का सागर दौरा निराशाजनक : सुरेन्द्र चौधरी
भूमिका भास्कर संवादददाता सागर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सागर दौरे को निराशाजनक बताते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी के द्वारा संभागीय समीक्षा बैठक में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को निजी अस्पतालों जैसा बनाने तथा विगत दिनों आयोजित हुई व्ही. सी में सागर जिले मे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में हेरा फेरी किए जाने की स्वीकारोक्ति किए जाने के बावजूद तत्संबंध में कोई ठोस निर्णय न लेकर या घोषणा न करने के साथ ही लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण, डिसिल्टिंग कार्यों आदि में बरती जा रही अनियमितताएं और भ्रष्टाचार, जिले में जीवन रक्षक दवाओं – रेमडिशिविर इंजेक्शन,ऑक्सीजन सहित मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी, आपदा प्रबंधन समूह का राजनीति करण, अवैध जुआ, सट्टा, शराब आदि के चल रहे गोरखधंधे आदि को अनदेखा इसलिए किया कि विपक्ष के साथ-साथ मीडिया के साथियों को भी जवाब न देना पड़े। जिससे जिले के आमजनों को निराशा हाथ लगी है।श्री चौधरी ने संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल सदस्यों से भी सबाल करते हुए कहा कि अच्छा होता कि वे मुख्यमंत्री जी को जिले की वास्तविकता से अवगत अवगत कराते किन्तु किसी ने भी मुख्यमंत्री जी को जिले की वास्तविकता से अवगत कराने की हिमाकत नही की जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती हैं।