मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने किया लाखा बंजारा झील का निरीक्षण।

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर


माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं सागर के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित मेरे लिए भी लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार कार्य एक महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता का कार्य है इससे सभी सागर के नागरिकों की जनभावनाएं जुड़ी हुई हैं। मैं ने आज यहां निरीक्षण कर देखा है कि कार्य गति धीमी है चूंकि कोरोना संक्रमण से भी कार्य गति पर बहुत प्रभाव पड़ा है साथ ही ताइपे तूफान से भी कार्यगति घटी है। इस कार्य में आई इन सभी चुनौतियों से लड़ते हुए हमें कार्य को मशीनरी बढ़ा कर तेजी से करना ही हमारा उददेश्य होना चाहिए। उक्त विचार माननीय मंत्री-राजस्व एवं परिवहन विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने झील का स्थल निरीक्षण कर व्यक्त किए।
माननीय मंत्री श्री राजपूत ने लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार कार्य की विस्तार से जानकारी ली। जिसमें झील सौंदर्यीकरण हेतु 16 सुंदर घाटों का निर्माण किया जाना हैं। झील के चारों ओर पेरीफेरी में 2 लाख क्यूबिक सील्ट का उपयोग कर इंबेकमेंट(तटबंध) बना कर लगभग 5.5 किलोमीटर पाथवे का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही पार्क का निर्माण, नाला टैपिंग के माध्यम से निकले पानी को ट्रीटेड वॉटर के रूप में पुनरुपयोगी बनने हेतु बेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण आदि का निर्माण भी किया जायेगा। वर्तमान में प्रगतिशील कार्यों जिसमें नाला टैपिंग, मोंगा बधान निर्माण एवं डिसिल्टिंग का स्थल निरीक्षण कर धीमी कार्य गति को मशीनरी बढ़ा कर तेज करने के सख्त निर्देश देते हुए माननीय मंत्री श्री राजपूत ने कहा की आगामी मानसूनी बारिश के होने में लगभग 1 माह का समय है अतः ठेकेदार एजेंसी निर्माण स्थल पर आज से ही मशीनरी की संख्या दोगुनी तीन गुनी बढ़ा कर जो कोरोना संक्रमण से कार्य प्रभावित हुआ हैं उस की पूर्ति करें। जिसकी सतत मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के इजीनियर व अधिकारी करें। अन्यथा की स्थिति में ठेकेदार एजेंसी को ब्लेकलिस्टेड किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा बनाई गई जाँच कमिटी की रिपोर्ट आने एवं मेरे द्वारा आज दिए निर्देशों के आधार पर आगे ठेकेदार एजेंसी की जबाबदेही तय की जाएगी।
इस दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी श्री आर पी अहिरवार, सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, असिस्टेंट इंजिनियर श्री पुष्पेंद्र द्विवेदी, सब इंजिनियर श्री गुलशन देशमुख, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया, ठेकेदार एजेंसी के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!