छतरपुर कलेक्टर ने की गूगल मीट के द्वारा ज़िला जिले के पत्रकारों और समाजसेवियों से सीधी बातचीत।

संतोष कुमार गंगेले विशेष संवाददाता छतरपुर
छतरपुर 25 मई 2021 शाम 4:00 बजे गूगल मीट के माध्यम से छतरपुर जिला कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड आपदा को समाप्त करने के लिए संचालित “हमाओ घर हमाई जवाबदारी” अभियान के तहत छतरपुर नगर में सीएमओ श्री ओ पी सिंह भदौरिया जी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम में छतरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों समाजसेवियों ने अपने अपने विचार रखें कुलपति डॉ अश्विनी दुबे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था l छतरपुर जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा
युवा शक्तियों से अपील की गई कि वह अपने माता-पिता और भाई-बहन की सुरक्षा के लिए इस अभियान का परिवारिक एवं सामाजिक हिस्सा बनकर जिम्मेदारी निभाएं। ऐसा करके हम कोविड को परास्त कर सकते हैं। संपादक श्याम किशोर अग्रवाल संपादक भूपेंद्र सिंह दबंग दुनिया हरिभूमि राज पटेरिया बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी सहित लगभग 65 व्यक्तियों ने गूगल वेबीनार मीट में अपनी सहभागिता निभाई
इस सबंध में आज शाम 4 बजे गूगल मीट के माध्यम से माननीय कलेक्टर और सीएमओ ने स्वयं नगर के युवाओं से चर्चा की।
माननीय कलेक्टर महोदय ने बताया कि हमें उन ताकतों को जीतने नहीं देना है जो हमारे देश की तरक्की को रोकना चाहते हैं हमें हर हाल में कोविड से निपटने की पूरी तैयारी करना है हमारे उद्योग प्रतिष्ठान बंद हैं जिससे हमारी आर्थिक व्यवस्था ठीक से नहीं चल पा रही है । हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। मास्क लगाना है। सैनिटाइजेशन करना है और अपने बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराना है । छतरपुर जिले में 1,80,000 से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुके हैं । हमें अपने आचार व्यवहार में परिवर्तन लाना है और सकारात्मक रूप से सभी को एकजुट होकर के कोविड-19 को मुक्त करना है।
इस अभियान के लिए शहर के पत्रकार बंधुओं, युवा वर्ग एवं पर्यावरणविद् ने अपनी सहमति जताई है। सभा में मुझे एक सुझाव देने का अवसर प्राप्त हुआ । मैंने कि इस तरह की बैठक साप्ताहिक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा जिससे प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के बीच एक सामंजस्य स्थापित किया जा सके जिसका समर्थन श्री हरीश लालवानी जी ने किया।
