आँखों का निःशुल्क ऑपेरशन करवा कर लौटे क्षेत्र के लोग,परिवार संस्था के माध्यम से मिली कई आँखों को ज्योति।
सुनील शर्मा की रिपोर्ट
काँटाफोड़- पिछले सप्ताह काँटाफोड़ क्षेत्र में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से चयनित लोगों का दल ऑपेरशन करा कर बुधवार देर शाम वापस लौटा। सेवा संस्था परिवार एजुकेशन सोसाइटी द्वारा श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के सहयोग से कुल 79 लोगों की आँखों का निशुल्क उपचार हुआ। इन लोगों को सोमवार को संस्था के खर्च पर विदिशा स्थित श्री सदगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय भेजा गया था। यहाँ विभिन्न परीक्षणों के बाद 63 लोगों की आँखों के मोतियाबिंद तथा रेटिना का ऑपेरशन निशुल्क किया गया। शेष लोगों को चश्मा, दवाई समेत अन्य उपचार एवं सलाह दी गई। इन लोगों के आने-जाने, भोजन, उपचार एवं अस्पताल के अन्य सभी खर्च भी संस्था और सद्गुरु सेवा संस्थान द्वारा वहन किया गया।
पहले भी करा चुके हैं निशुल्क ऑपेरशन
काँटाफोड़ के आसपास के क्षेत्रों के लोगों की आँखों की ज्योति बनाए रखने के लिए संस्था ने दूसरी बार लोगों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया है। इससे पहले इसी वर्ष मार्च माह में भी संस्था द्वारा 44 लोगों को आनंदपुर स्थित अस्पताल ले जाकर उनका ऑपेरशन तथा अन्य उपचार किया गया था।
मध्यप्रदेश के ढाई सौ से अधिक गाँवों में दे रहे निस्वार्थ सेवा
उल्लेखनीय है कि परिवार संस्था द्वारा विगत 4 वर्षों से मध्यप्रदेश के पिछड़े तथा आदिवासी गाँवों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं भोजन प्रदान किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 8 जिलों के 267 गाँवों में संस्था बच्चों के समग्र विकास के साथ समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्य कर रही है।