सांझी रसोई ,टीम समाधान की जनहित संस्था से हुई मुलाकात।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
समाधान टीम के सदस्य प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा शहडोल जिले में रोजाना 1800 लोगों को भोजन कराया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य कोई भी भूखा ना रहे एवं हमारी संस्था द्वारा ₹5 में 500 ग्राम भोजन का पैकेट पर व्यक्ति को दिया जाता है उमरिया जिले में जनहित संस्था से मिलने का मुख्य उद्देश प्लांट को गोद लेने के लिए सुझाव के उद्देश्य आगमन हुआ था जिसमें बताया गया कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से एक फार्म को तैयार किया गया है जिसमें किसी भी व्यक्ति को किसी भी शहर में प्लांट को गोद लेने के लिए सोच रहे हैं तो उस फार्म को भर के ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं आज के कार्यक्रम में उत्कर्ष नॉट गर्ग ज्ञानेंद्र तिवारी प्रशांत त्रिपाठी और अमित सिंह जी ,अरुण कुमार पटेल ,जय सोनी मुकेश पन्द्रे ,किशन गुप्ता, धर्मेंद्र साहू ,प्रकाश राजपूत, पवन कुमार राय ऋषिकेश रजक उपस्थित थे