SAGAR : बंडा पुलिस ने 4 साल पूर्व से फरार मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
बंडा पुलिस ने 4 साल पूर्व से फरार मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा (अतुल विश्वकर्मा) – पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में बंडा पुलिस ने 4 साल पूर्व से फरार मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार है । पुलिस थाना बंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 साल पूर्व से फरार स्थाई वारंटी कालू पिता बसंत अहिरवार निवासी ग्राम बिजरी मारपीट के माामले में फरार चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बंडा प्रभारी आशीष सप्रे, उपनिरीक्षक मकसूद अली ,गुलेंद्र टेमबरे ,आर एस विश्वकर्मा,मुलायम सिंह, भगवानदास अनंतराम , हेतराम, रवि दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा।