SAGAR : बंडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 दुकानदारों सहित 5 के विरूद्ध हुई कार्रवाई
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में वैश्विक महामारी कोविड19 कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए माह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को धारा 144 के अंतर्गत लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस थाना बंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो पर एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बंडा थाना पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे ,उपनिरीक्षक मकसूद अली के नेतृत्व में कार्यवाही की गई । पुलिस थाना बंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभदयाल साहू पिता झल्लू साहू उम्र 55 साल खुशीपुरा बंडा में बिना मास्क लगाए लोगों की भीड़ एकत्रित का सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दुकान खोलकर भीड़ एकत्रित करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई । वही प्रकाशचंद्र जैन पिता बाबूलाल जैन उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्रमांक 2 बंडा पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया । नन्नू पिता सुखलाल लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम सोरई पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। कन्हैयालाल पिता मुन्नालाल जैन उम्र 70 साल निवासी पांडव प्रेस वाली गली निवासी बंडा पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई। दीपक पिता अशोक अहिरवार निवासी देवपुरा बंडा पर लाॅक डाउन के दौरान उत्पात मचाये जाने पर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बंडा प्रभारी आशीष सप्रे उपनिरीक्षक मकसूद अली ,गुलेंद्र टेमबरे ,आर एस विश्वकर्मा,मुलायम सिंह, भगवानदास अनंतराम , हेतराम, रवि दुबे आदि का सराहनीय योगदान रहा।