उज्जैन:सोशल मीडिया पर प्रोफाइल देखने के बाद लोगों को फंसाती थी कॉलगर्ल, कॉलगर्ल -पुलिस गठजोड़ मामले का दो दिन में होगा खुलासा, कई लोगों के नाम सामने आए

0
IMG-20200725-WA0207

उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट– कॉलगर्ल वसूली मामले ढाई लाख की वसूली उजागर होने के बाद जांच शुरू होते ही नए तथ्य सामने आने लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह मामला ढाई लाख से बढ़कर 40 लाख से ज्यादा तक पहुंच सकता है। इसमें कई लोगों के नाम भी सामने आए हैं। अब पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने में जुट गई है। इसके अलावा भी कई अन्य पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए हैं। इनकी संलिप्तता की पुष्टि की जा रही है। हालांकि मामला गंभीर होने से एसपी मनोज सिंह खुद ही जांच की हर डिटेल को जांचने में जुटे हैं।

ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार : मामले में बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी और कॉलगर्ल मिलकर वसूली करते थे। पहले कॉलगर्ल संभ्रात परिवार और पैसे वाले व्यापारियों को अपने जाल में उलझाती थी, इसके बाद उनके बताए स्थान पर व्यापारी के आते ही पुलिसकर्मी दबिश देने पहुंच जाते थे। फिर सिलसिला शुरू होता था समझौते का। बदनामी और पुलिस कार्रवाई के डर से संबंधित रुपए देते थे। इस तरह की वसूली की भनक जब दूसरे पुलिसकर्मियों को लगी तो वे भी शामिल हो गए। इनकी संख्या चार से ज्यादा लोगों तक पहुंच गई है।

सोशल मीडिया बना रास्ता: कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी और पारिवारिक जानकारी शेयर करते हैं। यहीं से कॉलगर्ल प्रोफाइल पढऩे के बाद संभ्रांत लोगों से संपर्क कर अपने जाल में फंसाती थी।नानाखेड़ा सीएसपी एचएन बाथम ने बताया मामले में विभागीय जांच चल रही है, इससे जुड़े सभी लोगों को थाने बुलाकर बयान लिये गये हैं जिससे एसपी साहब को अवगत कराया गया है। व्यापारी को फंसाकर रुपये वसूलने का मामले के अलावा अन्य लोग भी शिकार हुए हैं। पूरे मामले में दो दिनों में खुलासा होगा। फिलहाल मामले में कुछ
नहीं कह सकते हैं।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!