कजलियां विसर्जन में शामिल हुए नन्हेलाल रोहर।

राजपाल यादव की रिपोर्ट
बनखेड़ी : नगर में पुरानी परम्पराओं के अनुसार इस बर्ष भी समाजसेवी श्री बालमुकुंद साहू के घर जाकर कजलियां विसर्जन के दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हेलाल रोहर ने पहुंचकर साहू का आशीर्वाद लिया गया नगर परिषद बनखेडी के सीएमओ एवं पुलिस स्टाफ का भी इस दौरान सहयोग रहा तहसील के अंर्तगत सभी ग्रामों में रक्षाबंधन पर्व के दूसरे दिन ही मनाते हैं परन्तु बनखेड़ी मे तीसरे दिन मनाया जाता है भुजरिया पर्व नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया ग्राम पंचायत बाचावानी मे भुजरिया पर्व पर पूजन पाठ के बाद श्रद्धालू ओ ने वाटर सप्लाई नलकूप के पास विसर्जन किया खेरापति माता मंदिर पर विजर्सन का सिलसिला देर तक चलता रहा गांव में भुजरिया देने केलिए अन्यरे वाले घरों में भुजरिया देने का सिलसिला चलता रहा गांव में भुजरिया का त्योहार को एक दूसरे को गले लगा कर मनाया गया
