गणतंत्र दिवस के अवसर पर नहीं किया गया झंडारोहण।
सिंगरौली – जिले के माडा़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भुड़कुड़ मे आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नहीं किया गया झंडारोहण।
जी हां हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत भुड़कुड़ की जहा आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में जबसे आंगनवाड़ी केंद्र बना है तब से आज तक कभी 26 जनवरी या 15 अगस्त में झंडारोहण नहीं किया जाता आखिर क्यों ? जिला प्रशासन बना अंजान
भूमिका भास्कर समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ दीपचंद साकेत के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किरण उपाध्याय जी से जब फोन पर पूछा गया कि आखिर झंडारोहण क्यों नहीं किया जाता तो उधर से जवाब आया कि वहां कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए झंडारोहण नहीं हुआ आखिर आज तक व्यवस्था क्यों नहीं हुआ इसमें सरकार की या फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की लापरवाही यह तो भगवान ही जाने
मिली जानकारी के अनुसार की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 भुड़कुड़ आज 3 या 4 वर्षों से संचालित है आज तक कभी झंडारोहण हुआ ही नहीं आखिर क्यों ?