रात में अवैध परिवहन कर जीप में लाद कर जबलपुर ले जा रही लाखों की सागौन की लकड़ी जप्त।

दमोह जिले के जंगलों में सक्रिय है लकड़ी चोर गिरोह

वन विभाग को सिग्रामपुर रेंज में मिली बड़ी सफलता

सिग्रामपुर रेंज में वन अपराधों को रोकने वन विभाग की दो बड़ी कार्रवाई,,,मिली सफलता

जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट

जबेरा- जिले के जंगलों में लकड़ी चोर काफी सक्रिय हैं जो जंगलों से हरी भरी सागौन की बेशकीमती लकड़ी को काटकर अवैध परिवहन कर दूसरे जिलों में लाकर बेचते हैं।इस सम्बंध में सिग्रामपुर में रेंजर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी अनुसार सोम-मंगल की दरमियानी रात जब सिग्रामपुर रेंजर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई ।जंगल से एक जीप लकड़ी लादकर सिग्रामपुर रेंज के रास्ते जबलपुर जिले की ओर जा रही है। तो तत्काल सिग्रामपुर रेंजर भगवान सिंह राजपूत ने रेंज में रात्रि कालीन गस्ती हेतु तैनात अपनी टीम को अलर्ट किया और रेंजर भगवान सिंह राजपूत, डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी अपनी टीम के साथ शासकीय वाहन से जीप की घेराबंदी करने जुट गए। रेंज के भजिया ग्राम जब गश्ती दल ने संदेह के आधार पर जीप को रोकने का प्रयास किया। तो जीप चकमा देकर गुबरा जबलपुर की ओर भागी। जहां रेंजर की टीम ने जमुनिया के पास जीप की घेराबंदी कर जीप को पकड़ा। वही जीप चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रेंजर ने जीप में लदी सागौन की एक लाख से अधिक कीमत की अवैध लकड़ी एवं जीप जप्त करने सफलता प्राप्त की है। सिग्रामपुर रेंज में इस सप्ताह है वन विभाग को दो बड़ी सफलताएं मिली हैं इसके पूर्व भी सप्ताह में भोपाल के शिकारियों के गिरोह को शिकार करते एक कार एव मांस सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी।वन विभाग को मिली इस सफलता में राजेंद्र सिंह परिहार,तारा सिंह जगनेरी,डेलनसिंह, भारत अलावा,महेन्द्र तिवारी सहित वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!