जबेरा में घर घर जाकर किया जा रहा सर्वे , लोगो को कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की दी जा रही सलाह

मयंक जैन जबेरा

Loading

मयंक जैन जबेरा

मयंक जैन जबेरा – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देश के अनुसार घर घर जाकर प्रतिदिन करीब 50 घरो का सर्वे करना सुनिश्चित किया गया है।मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के राय एबम परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया ब सुपर वायजर दीपा कोरी के नेतृत्व में सभी ए एन एम ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता सारे क्षेत्र का सर्वे कर रही है।आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4 के कार्यकर्ता मीना जैन ,ए एन एम नारगिश खान ,सहायिका प्रेमलता साहू ने जैन मंदिर और नया बाजार का सर्वे किया ।जिसमें लोगो से घर घर जाकर बाहर से आने बाले एबम घर मे उपस्थित सदस्यो को शीत , सर्दी या बुखार की जानकारी एकत्रित की।आगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना जैन ने बताया कि हमने स्वास्थ बिभाग की टीम के साथ अभी तक पिछले 4 दिनों में करीब 218 परिवारों का सर्वे किया है और बाहर से आने बाले लोगो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच भी हो चुकी है और लोगो को कोरंटाइन सेंटरों में रखा गया है।कुछ लोगो बहुत पहिले आये थे उन्हें शासन द्वारा होम कोरंटाइन किया गया था वो भी ठीक है उनमें किसी भी प्रकार के सर्दी जुखाम के लक्षण नही है।ब लोगो को घर घर जाकर कोरोना संक्रमण से बचाब एबम साबधानी बरतने की भी सलाह दी ही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!