बंडा विधानसभा के मगरधा गाॅव में गहराया जलसंकट , 1 किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर है ग्रामवासी

भूमिका भास्कर

भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – विधानसभा क्षेत्र बंडा के ग्राम मगरधा में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। पेयजल योजना अंतर्गत गाॅव में बेर वाले मुहल्ला में न तो हेडपंप है न ग्राम पंचायत की पेयजल योजना की पाइप लाइन व्यवस्था । ग्राम के प्रताप सिह, नारायण सिह ,अमोल सिह ,चंदन सिह, राजेन्द्र सिह ,पर्वत विश्वकर्मा ,संतोष प्रजापति ,योगेन्द्र सिह ने वताया कि सुबह व शाम महिलाये व ग्रामवासी 1 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी सिर पर रखकर लाते है। ग्रामीण इस संबंध में कई बार ग्राम पंचायत के सचिव परम सिह को भी अवगत करा चुके है। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव के दवारा भी कोई निराकरण नही किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!