क्रांतिकारी राजा डेलनशाह,गजराजसिंह,नरवर शाह, मेहरबान सिंह ,की प्रतिमाओं का 28 अप्रेल को होगा अनावरण l

पवन सोलंकी करेली

करेली नर्मदा नदी के तट पर केरपानी के पास नर्मदा टाइगर क्रांतिकारी 1842 की बुंदेला क्रांति के महानायक राजा हिरदे शाह लोधी की आदमकद अष्टधातु की प्रतिमा के पास मदनपुर के राजा डेलन शाह ,दीवान गजराज सिंह लोधी हीरापुर , ढीलवार के राजा नरवर शाह गोंड, जंगी राजा मेहरबान सिंह लोधी हीरापुर ,की प्रतिमाओं का अनावरण आजादी के अमृत अमृत महोत्सव एवं गौरव दिवस समारोह के दौरान 28 अप्रैल दिन शुक्रवार को किया जाएगा l कार्यक्रम के आयोजक पूर्व राज्य मंत्री ,नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह जी पटेल ने करेली में रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि गौरव दिवस समारोह में तेलंगाना के विधायक हिंदू सम्राट नेता हैदराबाद के शेर टी राजा सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री पहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, आदि सांसद, विधायक नगर पालिका अध्यक्ष ,जनपद अध्यक्ष,आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे l विधायक श्री पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए इन क्रांतिकारी राजायो की प्रतिमाओ का अनावरण किया जा रहा है l इनके द्वारा आजादी के दौरान किया जाए किए बलिदान के संबंध में भी प्रकाश डाला l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!