दिव्यांग समिति ने किया अनोखा विरोध, सरकार तक पहुँची आवाज।
दिव्यांग समिती ने किया
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
पिपरिया । उन्नति दिव्यांग समिति द्वारा सरकार की नीतियों के विरोध में दिव्यांगों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया । जिसका नेतृत्व उन्नति दिव्यांग जन विकास समिति के अध्यक्ष संतोष पटेल , नारायण सिंह ठाकुर अन्य साथी द्वारा विरोध जताया गया । दिव्यांगों ने दिव्यांग पेंशन दो हजार , दिव्यांगों के लिए नौकरी , दिव्यांगों के लिए रोजगार , दिव्यांगों के लिए सांसद निधि द्वारा मोटरसाइकिल प्रदान की जाए , विधायक निधि द्वारा दिव्यांगों के लिए आर्थिक मदद की जाए ।वही महंगाई के अनुसार न दिव्यांग पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन मिलनी में चाहिए जैसे कि दिल्ली में 4 हजार रूपये , राजस्थान ने में 4 हजार रूपये , इलाहाबाद में 3 हजार रूपये । पेंशन मिलती है लेकिन होशंगाबाद जिले में नहीं से मिलती है । इसलिए सरकार से अनुरोध है कि होशंगाबाद जिले में भी पेंशन बढ़ाई जाए ।