डीआईजी विवेकराज सिंह कुकरेले ने लिया कोरोना कर्फ्यू का जायजा।

0
IMG_20210526_120920

सचिन कुमार मिश्रा पन्ना

 पन्ना जिले में कोरोना कर्फ्यू  का  जायजा लेने हेतु डी.आई. जी. छतरपुर  विवेक राज सिंह पन्ना पहुचे जहा  पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पन्ना पुलिस अधीक्षक  धर्मराज मीना, जिला पंचायत सी.ई.ओ. बालागुरू, एस.डी.एम. पन्ना सत्यनारायण दर्रे, तहसीलदार पन्ना  सुधीर कुशवाहा, एस.डी.ओ.पी.(पुलिस) पन्ना  बहादुर सिंह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण कुमार सोनी एवं अन्य पुलिस स्टॉफ के साथ पन्ना नगर में फ्लैग मार्च करते हुये कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया एवं डी.आई.जी. छतरपुर ने समस्त पुलिस बल को कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं नगर के गाँधी चौक में पत्रकार बंधुओं से आगामी दिनो की कार्ययोजनाओं के बारे में चर्चा की गई जिसमें डी.आई.जी. छतरपुर द्वारा सभी नागरिकों से कोरोना कर्फ्यू का पालन किये जाने की अपील भी की गई

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!