बंडा में हुआ प्रधानमंत्री का पुतला दहन,शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि।
भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – 26 मई को किसान आन्दोलन के 6 माह पूर्ण होने तथा नरेंद्र मोदी कुशासन के 7 साल पूरा होने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ साथ श्रमिक एवं मजदूर ने भारत सरकार एवं नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया एवं किसानों का समर्थन किया किसानों ने कृषि कानून रद्द करने एवं बिजली संशोधन वापस लेने तथा सभी कृषि उत्पादको की लागत का डेढ़ गुना दम की गारंटी कानून की मांग की। आंदोलन में अब तक 475 से अधिक किसानों की शहादत हुई है लेकिन सरकार ने 22 जनवरी से किसानों से कोई चर्चा नहीं की है यह संघर्ष केवल तीन कानून वापस कराने के लिए नहीं बल्कि देश बचाने के लिए किया जा रहा है। जिसके विरोध में पूरे भारत देश में गांव गांव में किसान नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर रहे और शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करें रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भी इसका पूर्ण रुप से समर्थन करती है और किसानों के साथ हमेशा हर स्थिति में खड़े है।बंडा में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 6 माह से चल रहे शान्ति पूर्ण किसान आंदोलन के समर्थन में एवं किसान विरोधी सरकार के विरोध में आज नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिसमें कैलाश सिंह, सचिन सिंह, रामनिबास सिंह, सौरभ सिंह, रानू बंसल खोजमपुर सम्मिलित हुये।