95.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले की बेटी ने बढ़ाया रीवा का गौरव।
साक्षी सिंह परिहार ने जिले का नाम किया रौशन
95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान किया हासिल।
रीवा । हाल ही में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं जिसमें रीवा निवासी साक्षी सिंह परिहार सुपुत्री श्री धनेन्द्र सिंह परिहार ने कक्षा 12 वीं में 95.2 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, साक्षी ने 500 पूर्णांक में कुल 476 अंक प्राप्त किए हैं। साक्षी के परिजनों एवं गुरूजनों ने उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । साक्षी सावी मदर इंटरनेशनल स्कूल आजाद नगर रीवा की छात्रा हैं ।