बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीएम राइज़ विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने भी दिखाया जौहर ।
जयसिंह नगर से राजकुमार यादव की रिपोर्ट
बोर्ड परीक्षा में सीएम राइज़ विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने दिखाया जौहर ।
जयसिंहनगर । हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं जिसमें सीएम राइज़ विद्यालय जयसिंहनगर के कक्षा 10 वीं के छात्र छात्राओं ने भी अपना जौहर दिखाया है ।
सत्यम ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ पहला, सौम्या 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं अमर ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान किया हासिल ।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सीएम राइज़ विद्यालय के छात्र सत्यम शुक्ला सुपुत्र गौरीश शुक्ला निवासी ग्राम देवरा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले, सौम्या गुप्ता सुपुत्री नीलेश गुप्ता निवासी जयसिंहनगर 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व अमर सुपुत्र मोले मौर्य 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं ।
शीर्ष 10 में ये रहे शामिल
सत्यम कुमार शुक्ला- 95.8
सौम्या गुप्ता- 93.6
अमर मौर्य- 91.2
रोहित तिवारी- 91
नौशीन परवीन – 90.2
अंश तिवारी – 90
महक गुप्ता – 88.6
प्रवेश कुमार दुबे – 87.4
प्रतीक्षा त्रिपाठी – 86.8
जय शुक्ला – 86.6