महिला जैन मिलन भगवानगंज शाखा सागर ने 15 दिवसीय समर कैंप लगाया।

संजय जैन लाट साहब की रिपोर्ट

सागर – महिला जैन मिलन भगवान गंज शाखा सागर क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वाधान में अध्यक्ष वीरांगना क्षमा डबडेरा के द्वारा 15 दिवसीय समर कैंपलगाया गया इसमें बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया वीरांगना प्रीति केशरवानी के द्वारा बच्चों को ड्राइंग पेंटिंग मेहंदी डांस एवं रंगोली सिखाएं प्रीति जी का बहुत सहयोग रहा इसमें 35 बच्चे लाभान्वित हुए सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरांगना ममता जैनमुख्य क्षेत्रीय संयोजिका मंजू सत्य भैया क्षेत्रीय संयोजिका वर्षा जैन अध्यक्ष वीरांगना क्षमा डबडेरा मंत्री वर्षा कर्रापुर कोषाध्यक्ष संगीता जैन ज्योति सराफ निशी सुनीता मनीषा मनीसरिता कविता अलका सपना मिल्की चेतनासभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गएवर्षा कर्रापुर संगीता ने सभी का आभार व्यक्त किया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!