पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा ने किया वेक्सीन सेंटर का निरीक्षण।
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
110 लोगो को लगी वेक्सीन
पन्ना जिले के अंतर्गत ग्राम बृजपुर के वेक्सीन सेंटर में पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा प्रत्येक वेक्सीन सेंटर का कर रहे निरीक्षण साथ ही जहाँ भी पहुँचे जिला के डीएम वही पर लोगो से की अपील में एक शब्द का हमेशा किया प्रयोग वो शब्द है “मेने वेक्सीन लगवाई है मुझे कुछ नही हुआ ” आप भी लगवाए ताकि आगे अपन सभी लोग सुरक्षित रहे और भारत को आगे ले जाने में सहयोग करे अधिकारी की बात सुनकर ग्रामीण तबकों के लोगो ने दिखाई जागरूकता आज भीड़ देखने को मिली वेक्सीन सेंटर के पास जिले के कलेक्टर श्री संजय मिश्रा , पन्ना तहसीलदार सुधीर कुशवाहा ,पन्ना sdm सतेंद्र दर्रे ने जो अपने जिले के लोगो से वेक्सीन लगवाने के लिए अपील की वो आज रंग लाते दिखाई देती है अगर व्यवस्था की बात की जाए तो ri गोतम , हल्का पटवारी पुस्पेंद सिंग की भूमिका व्यवस्था को लेकर महत्व पूर्ण हो जाती है जब तक वेक्सीन चला तब तक ईमानदारी के साथ लोगो को जो सुविधा एक वेक्सीन सेंटर में जमीनी स्तर पर उपलब्ध कराई जा सकती है वो प्रयास पूरा करते नजर आते है ऐसी ही गति से वेक्सीन लगती रही तो पन्ना जिला सबसे पहले वेक्सीन का कार्य पूरा करने वाला पहला जिला होगामध्य