नगर भाजपा द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
उमरिया —प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
–भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर उनके जयंती 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम चलाया जाना है जिसमें प्रत्येक बूथ पर 11—11 पौधे करने का लक्ष्य रखा गया इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 1शास्त्रीवार्ड भंगहा के प्राथमिक शाला के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा नगर अध्यक्ष राजेंद्र कोल जिला मंत्री केशव यादव वरिष्ठ नेता नरेंद्र गिरी गोस्वामी एवं नगर महामंत्री नीरज चंदानी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया जिसमें कई फलदार पौधे एवं औषधि पौधे लगाए गए।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि पौधे लगाना आज के परिवेश एवं वातावरण में बहुत ही आवश्यक है जहां यह पौधे हमें शुद्ध वायु ऑक्सीजन देते हैं वहीं दूसरी तरफ हमें ठंडी ठंडी छाया भी हमें प्रदान करते हैं जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है उसके लिए घर-घर में हर खाली जगह पर सुरक्षित स्थान पर पौधे लगाना बहुत ही आवश्यक है जिसको कि हमारी पार्टी ने गंभीरता से लिया।मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कोल ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में पेड़ पौधे सुरक्षित रखना एवं लगाना आज के युग की बहुत महती आवश्यकता है कोरोना वैश्विक महामारी में जिस प्रकार से ऑक्सीजन की समस्या उत्पन्न हुई उसको देखते हुए अगर हमें शुद्ध ऑक्सीजन लेनी है तो हमें पेड़ पौधों का संरक्षण करना आवश्यक है वहीं जिला मंत्री केशव यादव एवं वरिष्ठ नेता नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर के महामंत्री नीरज चंदानी ने किया
कार्यक्रम की व्यवस्था नंदकिशोर कोल एवं राजू कोल ने की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुनील खटीक महेंद्र गुप्ता अपूर्व जैन राजू कोल जितेंद्र बारी अतुल रजक राधेलाल कोल हिमांशु यादव सूरज सोनी पवन कोल राकेश कोल मनोज कोल बल्लू कोल अजय कोल उपस्थित थे