स्टेट बैंक मैनेजर की अटपटी हरकतों से ग्रामीण परेशान।

0
IMG-20210626-WA0119

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना

सिमरिया – भारतीय स्टेट बैंक की सिमरिया शाखा में असिस्टेंट
मैनेजर के पद पर पदस्थ नरेंद्र शर्मा की बचकानी हरकतों से पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं. बैंकिंग कार्य कराने आये ग्रामीणों की मानें तो मैनेजर साहब ना खुद कोई काम करना चाहते हैं ना अधीनस्थ अमले को काम में सहयोग करना चाहते हैं. कई बार जब ग्राहक काम कराने जाता है तो यह साहब अटपटी बातें भी करते हैं . बैंक में कैश की किल्लत हो या सर्वर डाउन हो तो ये साहब लिंक फेल या कैश में कमी की सूचना दीवाल या काउंटर में चस्पा करने की बजाए अपने चेहरे में चिपका कर बैठ जाते हैं . बोनी का मौसम है तो किसान बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के पुराने पैसे चुकता कर नया कर्ज लेने चक्कर काट रहे हैं. पर मैनेजर साहब अपनी मस्ती में मस्त हैं. सिमरिया क्षेत्र के लोगों द्वारा मैनेजर साहब को हटाने के लिए सोशल मीडिया में मुहिम भी छेड़ी गई है. उड़ती उड़ती खबर यह भी है कि कल यानी शुक्रवार को मैनेजर साहब को हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन भी दिया जाना है

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!