मूंग खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

बनखेड़ी मूंग लेकर उपार्जन केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो : चौधरी दर्शन सिंह
होशंगाबाद जिले में निर्धारित उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसमें बजरंग बेयर हाउस मिसरोद में सेवा सहकारी समिति मिसरोद के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग का उपार्जन किया जा रहा है । जिसका भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने निरीक्षण किया। बारिश की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए खरीदी केंद्र वेयर हाउस में की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व किसानों के पंजीयन एवं भंडारण की जानकारी लेते हुए केंद्र पर चल रहे उपार्जन की गतिविधियों का निरीक्षण किया । श्री चौधरी जी ने कहा कि उपज लेकर केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो यदि किसानों को कोई दिक्कत आ रही है तो उसका तत्काल निराकरण करें तथा उपार्जन के लिए किसानों को नियमानुसार एस एम एस भेजे जावे व किसानों के उपार्जन केंद्र पर आने समय से खरीदी सुनिश्चित करे । इस समय चौधरी दर्शन सिंह जी ने भी किसानों से भी व्यवस्था में सहयोग बनाने की अपील करते हुए कहा कि किसान बंधु भी अपना मूंग उपार्जन का संदेश प्राप्त होने के पश्चात निर्धारित दिनांक व समय पर ही अपनी उपज लेकर निर्धारित केंद्र पर पहुंचे ताकि उपार्जन का कार्य सुगमता से हो सके और परेशानी भी न हो ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!