तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन अवश्य लगवाए।
उमरिया।प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
जनहित मानव विकास सेवा संस्था द्वारा महाअभियान टीकाकरण के अंतर्गत 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक लगातार अभियान जारी है उसी अभियान के अन्तर्गत आज नौरोजाबाद एसईसीएल भवन में संस्था द्वारा ग्रामीण जानो को जन जागरूक कर वैक्सीन सेंटर तक ला कर वैक्सीन लगवाया गया
साथ ही कन्या शाला में संस्था के कार्यकर्ताओं ने निरन्त लोगो को वैक्सीन लगवाई गई
कोविड – 19 का टीकाकरण स्वैच्छिक है | फिर भी, कोविड 19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित कर सकें और इस बीमारी को परिवार के सदस्यों, मित्रों, सम्बन्धियों और सहकर्मियों सहित करीबी संपर्क वाले लोगों में फैलने से रोक सकें!
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नीरज चंदानी, सूरज कुमार सोनी अध्यक्ष, प्रकाश राजपूत सचिव, जय कुमार सोनी संरक्षक, ऋषिकेश रजक उपाध्यक्ष, पवन कुमार राय संयुक्त सचिव, मुकेश पन्द्रे उपस्थित रहे।