SAGAR : डॉक्टर एन.पी. पटेल बने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ।

गिरीश शर्मा गौरझामर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डॉ एमपी पटेल को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है । डॉक्टर पटेल मूलतः सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विदबास के रहने वाले हैं ।सुरखी विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्थानीय व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पहले किसी भी राजनीतिक दल ने सुरखी क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी । डॉक्टर एनपी पटेल ने कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गांव , गरीब, किसान ,मजदूर ,दलित ,शोषित, वंचित, पीड़ित व्यक्तियों के हितों में काम करती आई है और करती रहेगी और कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो जिन किसानों के कर्ज माफ नहीं हो पाए थे उन्हें माफ किया जाएगा । अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा ।उनकी इस नियुक्ति पर ,महेंद्र पटेल देवरी , मोती पटेल , दिलीप पटेल अगरिया , नेता पटेल बिलहरा आदि ने बधाई दी है
