SAGAR : बंडा में रविवार को फिर तीन लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की हुई कार्यवाही।
भूमिका भास्कर संवाददाता (अतुल विश्वकर्मा) – जिला कलेक्टर सागर द्वारा जिले में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को धारा 144 लागू कर सम्पूर्ण सागर जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सागर के आदेश के परिपालन में वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए माह में प्रत्येक शनिवार व रविवार को धारा 144 के अंतर्गत आदेश पालन के उल्लंघन में पुलिस टीम द्वारा 25 जुलाई शनिवार को 5 लापरवाहों पर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही की गई थी । जिसका रविवार को नगर में असर देखने को मिला। रविवार को तीन लोगों पर कार्यवाही कि गई। जिनमें जगत सिंह पिता मानसिंह 40 वर्ष निवासी झागरी पर कार्रवाई की गई। चरण पिता बबलू लोधी 25 वर्ष ग्राम गूगरा पर कार्यवाही की गई। बबलू पिता गुलाब लोधी 35 वर्ष निवासी गनियारी पर धारा 151 की कार्यवाही की गई। कार्यवाही एसडीओपी श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बंडा प्रभारी आशीष सप्रे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक यश नाइक, भगवानदास ,हरचरण, रवि दुबे का सराहनीय योगदान रहा।