SAGAR : मानसून की बेरूखी से खतरे में सोयाबीन की फसल, आसमान ताकने मजबूर हुए किसान,सागर जिले में बारिश थमने से सूखने लगी फसल।
गिरीश शर्मा गौरझामर – क्षेत्र में बीते दस दिनों से बारिश नहीं होने और तेज धूप से तेजी से सूख रहे सोयाबीन की फसल मानसून था मिलने से किसानों की चिंता बढ़ने लगी खरीफ फसल में सोयाबीन उरदा मक्का धान की फसल के पौधे बड़े हो चुके हैं ऐसी स्थिति में अब पानी की आवश्यकता पढ़ रही है बारिश नहीं होने से किसानों को अब चिंता सताने लगी ऐसे में खेत की नमी सूखने व तेज धूप से फसल मुरझाने लगी है। ऐसी स्थिति चंद दिन मैं बारिश नहीं हुई तो फसल पूरी तरह से चौपट हो जाने की आशंका है
बारिश नहीं होने से किसानों को सदमे में डाल दिया है। पिछले 15 दिनों से बारिश रुकी हुई है। क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसानों ने धान, मक्का उरदा सोयाबीन आदि की फसलों की बोवनी की है, लेकिन फसलों के अनुरूप पानी नहीं मिल रहा है। हालात यह हो रहे हैं कि अब कई किसानों के खेत सूखने लगे हैं। जमीन में पानी की कमी से दरारें पढ़ने लगी है। बारिश नहीं होने से किसानों को उनकी फसल की चिंता सताने लगी है। किसानों को अब फसल के लिए अच्छी बारिश का इंतजार है।