पन्ना : कलेक्टर संजय मिश्रा ने बृहस्पति कुंण्ड का किया निरीक्षण।
सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
कार्य योजना बनाने की बखूबी जिम्मेदारी निभा रहे पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा
पन्ना : कलेक्टर श्री संजय मिश्रा ने पन्ना में स्थित बृहस्पति वाटर फाल का गत दिवस पहले निरीक्षण किया जिसमें गाँव वालों के विचारों से रूबरू हुए साथ ही पर्यटन की आपार संभावनाये विद्धमान बृहस्पति कुंण्ड में सांस्कृतिक एवम ऐतिहासिक साक्ष्य भी मौजूद है जहाँ की कार्य योजना बनाने का निर्णय स्वमं पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा ने लिया है पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा लगातार बृहस्पति कुंण्ड का दौरा कर बृहस्पति कुंण्ड के एक एक पहलु पर विचार कर रहे है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना जाये वहाँ पर जो व्यवस्था है उनकी देख भाल बड़ी गंभीरता के साथ स्वम् कर रहे है वही आज सावन के प्रथम सोमबार के दिन पता चला की भागिन नदी में पानी अधिक है तो तुरंत ही अपने परिवार के साथ पहुचे वह का जायजा लिया जिसमे नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा, नरेंद सिंग, हल्का पटवारी सूर्यप्रकाश धुरिया ,अमित जड़िया अधिकरी गण मौजूद रहे साथ ही सम्मानीय ग्रामीणों में दिनेश मिश्रा, इंद्रमणि गर्ग, ओमप्रकाश पांडेय, शिवकुमार पाठक ,श्रीराम पाठक की उपस्थित रहे