SAGAR : विधानसभा सुरखी उपचुनाव 2020 हेतु दिया गया प्रशिक्षण।

भूमिका भास्कर संवाददाता देवरी ( प्रवीण पाठक)   । उपचुनाव को लेकर कर्मचारी चुनाव प्रशिक्षण में ई व्ही एम संचालन एवं सिद्धांतिक प्रशिक्षण शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय देवरी में दिया जा रहा है। सागर जिले की सुर्खी विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस दौरान छः कक्षों में कोराना की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रोजेक्टर पर सैद्धांतिक रूप से एवं मशीन संचालन का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का आज द्वितीय दिवस है।प्रशिक्षण 25/09 /2020 से 28/09/ 2020 तक संचालित रहेगा।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवरी से नायब तहसीलदार सुजाता विश्वकर्मा साथ में महेंद्र कोल (आर आई),रसीद खान (पटवारी), संदीप पाठक प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित हुए।मेडम ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि कोराना की गाइडलाइन का पालन करते हुए हमें चुनाव कार्य को सफल बनाना है एवं चुनाव संबंधी जो भी आपकी संकाये हो उन्हें, क्लियर करके ही जाएं।आज दिनांक 26/09/2020 समस्त कक्षों को सैनेटाइज किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और हाथ सैनिटाइज किए गए। कुल प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 149 रही, जिसमें 146 उपस्थित एवं 3 क्वॉरेंटाइन होने की कारण अनुपस्थित रहे। बैठक व्यवस्था 6 कक्षों में की गई।प्रशिक्षण  में सहयोगी के रुप में अरुण कुमार दुबे(बी आर सी देवरी), प्रमोद कुमार चौबे, राहुल पलिया, सतीश हाल्वी, अवधेश किरार, श्याम सुंदर पांडे, मनोज दुबे, राजा सिंह राजपूत, प्रहलाद लोधी एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण को संचालित करने हेतु मास्टर ट्रेनर जसवंत रजक (मास्टर ट्रेनर प्रभारी) शरद कुमार विश्वकर्मा(प्राचार्य) संतोष गुप्ता, सुनील गुप्ता(प्राचार्य), के के तिवारी, नर्मदा लखेरा, लखन सिंह राजपूत, पी डी राजपूत(महाविद्यालय देवरी), वीरेंद्र जैन, गिरीश मेहरा, मनोज कुमार जैन आदि के द्वारा प्रशिक्षण को संचालित किया गया।


Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!