मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ देवरी ने सौंपा ज्ञापन।
प्रवीण पाठक देवरी। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ देवरी, सागर द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु खंड इकाई देवरी में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें 24 सूत्री मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्य मांगों में अध्यापक संवर्ग की छठवें वेतन की तीसरी किस्त देने, नवीन अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, 12 वर्षीय 24 वर्षीय एवं 30 वर्षीय क्रमोन्नति लागू करने, सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान करने, जुलाई 2020 में 5 परसेंट महंगाई भत्ते पर रोक वापस कर प्रदान करने आदि मांगों के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनोज मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष देवरी ने कहां पंचायत सचिवों एवं सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अतः पुरानी पेंशन को पुनः जीवित कर, नवीन अंशदाई पेंशन को बंद किया जाए। अरुण कुमार दुबे तहसील अध्यक्ष ने कहा 28 नवंबर 2020 को माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार के नाम पोस्ट कार्ड प्रेषित किए जाएंगे। प्रमोद कुमार चौबे जिला मीडिया प्रभारी ने कहा केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी मध्य प्रदेश पूरे जोर-शोर से पुरानी पेंशन की लड़ाई एकता को बरकरार रखते हुए लड़ेंगे। दिनेश दीक्षित तहसील सचिव ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है, बुढ़ापे का सहारा है, हम इसे पाकर रहेंगे। कार्यक्रम में शामिल मनोज कुमार मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष, अरुण कुमार दुबे तहसील अध्यक्ष, प्रमोद कुमार चौबे समन्वयक एवं जिला मीडिया प्रभारी, दिनेश दीक्षित तहसील सचिव, कुलदीप ढ़िम्हा, लीलाधर यादव, भूपेंद्र मांडवे, शिवलाल लड़िया, लक्ष्मी कांत दुबे, फूल सिंह सेन, राकेश सेन, कनई जाटव, ओम प्रकाश ठाकुर, सत्यसींग ठाकुर, संतोष मेहरा, नर्मदा लखेरा, प्रकाश साहू, शैलेंद्र पांडे, सीताराम आदि उपस्थित हुए।