धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती,नगर में निकली विशाल शोभायात्रा ।


प्रवीण पाठक देवरीकला -नगर के पृथ्वी बार्ड में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की 644 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई जहां से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें माताएं बहिने बुजुर्ग युवा बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शोभायात्रा में शामिल हुए शोभा यात्रा बस स्टैंड स्थित सुखचैन नदी के किनारे पर बना संत रविदास धाम पर पहुंची जहां पर संत रविदास जी के छायाचित्र वर उपस्थित समस्त गुरु अनुयायियों ने पुष्प अर्पित किए एवं प्रसाद भोग भी लगाया तत्पश्चात शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पहुँची वहां पर उपस्थित नागरिक जनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया शोभायात्रा में देवरी नगर के झुनकु बार्ड अंबेडकर वार्ड पृथ्वी बार्ड से बड़ी संख्या में गुरु भक्त शामिल हुए इन सभी जगहों से संत रविदास जी की झांकियां भी सजाई गई साथ में संत रविदास जी अमर रहे रविदास शक्ति अमर रहे रविदास जी महाराज की जय के जय कारे लगाए गए इस अवसर पर उपस्थित जनों में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया भाजपा नेता अलकेश जैन पूर्व पार्षद प्रकाश अहिरवार संतोष जाटव भीम आर्मी से चन्द्रेश बौद्ध जाटव समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने बाले हरिशंकर जाटव संतोष जाटव गोविंद जाटव गोपी जाटव राजकुमार जाटव माधव जाटव तेजाराम जाटव गोविंद जाटव दिनेश जाटव महेंद्र जाटव राजकुमार जाटव डोभी वीरू जाटव मनोज अहिरवार महेंद्र रूपेश जाटव सपना जाटव रामकल जाटव खेमा जाटव नीमा जाटव सुनीता जाटव के अलावा भीम आर्मी देवरी के समस्त कार्यकर्ता एबं जाटव समाज अहिरवार समाज से बड़ी संख्या में संत रविदास जी के अनुयायी सामिल हुए।
इसके पूर्व में सुबह महाकाली बार्ड स्थित गांधी मंदिर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस एवं संत रविदास जी की जयंती भी मनाई गई। सुबह कार्यक्रम में यशवंत रजक, राजू दीक्षित गांधी भक्त, चंद्रशेखर दुबे, कमलेश गुरु, नितिन ठाकुर, गिरजा रजक, राजू रजक, प्रवीण पाठक शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!