बड़ी लापरवाही – कोरोना काल मे देवरी कालेज प्रबंधन ने शासन के नियमो को ताक पर रखकर रच डाला भूमिपूजन कार्यक्रम, हजारों की संख्या मे भीड़ जुटने की उम्मीद।

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर / देवरी 7354469594– सागर जिले के देवरी के महाविद्यालय मे उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना(रूसा) के अंतर्गत नवीन निर्माण एवं उन्नयन बैरियर फ्री कार्य का भूमि पूजन कल दिनांक 27 मार्च को मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव मुख्य अतिथि के रुप मे भूमिपूजन करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रुप मे क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव को भी आमंत्रित किया गया है जिसकी कालेज प्रबंधन द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है जिसमे हजारों की संख्या मे भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है जिसको लेकर देवरी नगर के साथ-साथ क्षेत्र मे आयोजित कार्यक्रम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। जहाँ एक ओर प्रदेश मे कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है जिसको लेकर सरकार एवं जिला प्रशासन रोज नई,नई गाइड लाइन जारी कर लोगों को जागरूक करने मे जुटा हुआ है जिसमें बसो मे यात्रा से लेकर घर से बाहर निकलने वालों को दो गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे एलांउन्समेट कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही मिना मास्क के घर निकलने वालो पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है जिसमें नगरपालिका द्वारा लगभग एक सप्ताह मे आम गरीब लोगों एवं टूव्हीलर चालकों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है परंतु वहीं दूसरी ओर नगर के एक मात्र महाविद्यालय ने इस बढते कोरोना काल मे सरकार एवं प्रशासन के आदेशों निर्देशो की परवाह किये वगैर एक जिले के कद्दावर मंत्री को भूमि पूजन के लिये आमंत्रित कर दिया जिसमें बडी संख्या मे भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना है कि स्थानीय प्रशासन इस बढते कोरोना काल मे सरकार एवं जिला प्रशासन की गाइडलाइन का सही तरीक़े से पालन करा पाता है कि नहीं यह तो आज होने वाले कार्यक्रम से ज्ञात होगा। वही क्षेत्रीय सांसद व . केन्द्रीय मंत्री पहलाद पटेल व देवरी जनपद पंचायत की अध्यक्षा आंचल आठया को कार्यक्रम मै कॉलेज प्रबंधन द्वारा नजर अंदाज किया गया जो कि संबिधान के अनुसार प्रतिनिधियो को नजर अंदाज कर प्रोटोकाल का सीधा उल्लघंन किया जा रहा है जबकि प्रोटोकाल अनुसार दमोह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवरी होने के कारण क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री पहलाद पटेल को आमंत्रित करना व कार्ड मै नाम देना आवश्यक था वही देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकू मै स्थित सरकारी कॉलेज होने के कारण उस जनपद पंचायत की प्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्षा आंचल आठ्या को आमंत्रित करना व कार्ड मै नाम देना प्रोटोकाल के अंतर्गत जरूरी था जिसका कॉलेज प्रबधन द्वारा सीधा उल्लघंन किया गया हैकोरोना को लेकर सरकार जिस प्रकार सख्त दिख रही है सरकार कोरोना को लेकर बडी सख्त दिखाई दे रही है कई प्रकार से नियन कानून लागू कर आमजन की सुरक्षा के लिये प्रयास कर रही है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बार बार आमजन से हाथ जोड़कर निवेदन करते नजर आ रहे है कि कोरोना से बचाव के लिये माक्स सेनेटाईजर व सोसल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील कर रहे है वही प्रशासनिक अधिकारी मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव से लेकर कलेक्टर एसडीएम तक आदेश जारी कर चुके कि करीब 20 लोग मृत्यु पर तथा 50 लोग शादी समारोह व अन्यसार्वजनिक कार्यक्रम मै उपस्थित रह सकेगे वो भी शासन के नियमानुसार आदेशो का पालन करते हुये मगर इससे हटके देवरी मै देखने मिल रहा जहां शासकीय नेहरु कालेज देवरी के कार्यक्रम मै करीब 500 से 2000 हजार लोग शामिल होने की जानकारी बतायी जा रही है जिसमे शासन के सभी नियमो की धज्जियां खुलेआम उडती नजर आ रही है एक ओर प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री कलेक्टर शासकीय या निजी सार्वजनिक कार्यक्रम मै20-50 लोग की परमीशन शामिल होने की दे रहे है वही कालेज के कार्यक्रम मै प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री कलेक्टर के निर्देशो की खुली तौर पर धज्जिया उडती नजर आ रही क्या नियम कानून केवल गरीब जनता को बनाये गये है मंत्री विधायक या कालेज प्रबंधन को नही है क्या राजनेता के सार्वजनिक कार्यक्रमो मै कोई नियम कानून नही हे अब देखना यह है कि सरकार व अधिकारी न्याय पूर्वक कार्यवाही दिखाकर सार्वजनिक कार्यक्रम को बडा ही रूप रहने देगे या सरकार के मंत्री अपनी सरकार के आदेश नियमो को ध्यान मै रखकर कार्यक्रम को आमजन गरीबो के लिये लागू कानून जैसा ध्यान मै रखकर करीब 50 लोग तक कार्यक्रम सीमित रखेगे या कार्यक्रम निरस्त करेगे या सरकार के मंत्री नेता व शासन के अधिकारी स्वंय के आदेश का उल्लघन करते नजर आयेगे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!