पानी की समस्या के चलते ग्रामीण परेशान, कई किलोमीटर दूर पानी लाने को मजबूर

जयदेव विश्वकर्मा सतना
सतना/सोहावल।।इस बार अच्छी बारिश नहीं होने के कारण तहसील को सूखे की मार झेल रहा है। गर्मियों में लोगों को पानी की परेशानी से बचाने के लिए पीएचई विभाग को पहले से ही पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए थी ताकि गर्मी के मौसम में किसी तरह की पानी की समस्या को दूर किया जा सके। लेकिन लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग इस ओर गंभीर नहीं है। जिससे अभी से ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है।अभी गर्मी का सीजन शुरू ही हुआ है कि भीषण गर्मी की शुरूआत ग्राम पंचायत पुरवा में गर्मी का असर दिखने लगा है। तहसील के ग्राम पंचायत पुरवा में गर्मी के हालात दिखाई देने लगे है। जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशान होन पड़ रहा है। ग्रामीण दूर- दूर से पानी भरने के लिए मजबूर दिखाई देने लगे हैं।जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत कोठी तहसील के ग्राम पंचायत पुरवा में इन दिनों पीने के पानी के लिए भारी समस्या उत्पन्न होने लगी है, ग्राम में सभी जल योजनायें बंद होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्राम वासियों को गांव में बने एक कुएं से भी पानी नहीं मिल पा रहा है। वह भी सूख चुका है जिससे ग्रामीण लोग प्रशासन को कोसते हैं। क्योंकि कि उनकी अनदेखी के कारण यहां जल संकट शुरू हो गया है और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि कई लोग पीएचई को सूचित भी कर चुके हैं। गांव वालों बताया कि गॉव में मात्र एक ही कुआ है। उसमे भी पानी बहुत कम बचा है वह भी सूखने की कगार पर है। पानी की समस्या से निपटने के लिए ग्राम वासियों के द्वारा दूसरे गांव से पानी भरकर लाया जा रहा है।ग्राम पंचायत पुरवा के लोगों ने बताया कि अभी से ही पानी की समस्या के कारण लोगों को करीब 4 – 5 किमी दूर दूसरे गांवों से पानी भरकर लाना पढ़ रहा है। ग्राम में नल योजना तो लेकिन किसी भी बोरिंग के गड्ढे में बोरिंग मशीन नहीं पड़ी है, लेकिन किसी भी नल में पानी नहीं है सभी नल बंद पड़े हुए हैं।ग्राम पंचायत पुरवा में हैण्डपंप तो लगे हुए है, लेकिन सभी सूख चुके हैं। वहीं एक हैण्डपम्प में पानी है, लेकिन वह भी करीब सालों से खराब पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना कई बार पीएचई विभाग को दे चुके हैं, लेकिन उसका सुधार कार्य नहीं कराया गया है। वहीं ग्राम में पानी के लिए शासकीय मोटर लगी हुई है लेकिन वह भी निजी उपयोग में लोग लिये हैं, जिसे चालू नहीं कराया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में पिछले माह से जल संकट उत्पन्न होने लगा है गर्मीयों में यह एक भारी समस्या का रूप ले सकती है। जिस पर पीएचई विभाग को गंभीरता से इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जल समस्या से निपटा जा सके। एवं ग्रामीणों द्वारा 10 पानी की शासकीय मोटर पुरवा पंचायत में उपलब्ध कराई जाये तब जाकर जलसंकट से निपटा जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!