केसली मंडल अध्यक्ष ने कोविड सेन्टर में किये फल वितरित।
ब्रजेश रजक केसली
एक ओर जहां कोरोना महामारी से देश और दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि कोरोना काल में लोगों की मदद करने की जगह घर में दुबक कर बैठे हुए हैं लेकिन इसी और केसली भाजपा मंडल अध्यक्ष राम लखन सिंह लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का इस कोरोना काल में निराकरण कर रहे हैं और आज राम लखन सिंह कोविड सेन्टर केसली पहुंचे वहा उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना उसके बाद उन्हें मास्क एवं फल वितरित कर माक्स लगाकर रहने को कहा ।
इस मुहिम को देख कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मनोबल जरूर बड़ा है।
इस कार्यक्रम में महामंत्री श्री विमलेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह , रामदेव नामदेव , राजेश, शेरू जैन ,कलू रेकबार औऱ ओम प्रकाश पटैल खमरिया एवं सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मरीजों का हालचाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया।