ग्रामीण बूंद बूंद पानी को परेशान,लाखो रुपयों की नल जल योजना बनी दिखावा।

वही ग्राम के शुभम पटेल अपने निजी खर्चा पर कर रहे लोगो को पानी की व्यवस्था

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – देवरी जनपद पंचायत के बीना ग्राम पंचायत जहां पर ग्रामीण जन को पानी की इतनी किल्लत बनी हुई है कि वहां लोगो को पीने का पानी भी बडी मुशकिल से नसीब हो रहा है हम बता दे आपको देवरी से करीब 6 किलो मीटर दूर लगी ग्राम पंचायत मै इस भीषण गर्मी मै लोगो को भारी पानी की समस्या बनी हुई है व ग्राम मै सचिव सहसचिव बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे है ग्राम में लाखो रुपये की बनी नल जल योजना मात्र दिखावा के लिये बनी हुई है वही ग्राम मै करीब 15 हेडपंप लगे हुये है जिनमे मात्र चार हेडपंप चालू हालत मै है जिनका भी जल स्तर घट गया है ऐसी स्थिति मै लोग करीब चार पांच किलो मीटर दूर से कड़कती घूप मै पानी ला रहे है मगर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है वही ऐसी गंभीर स्थिति को देख ग्राम के शुभम पटेल ने जन सेवा भाव रखकर स्वय के खर्चे पर स्वंय के टेक्टर व टेंक से पानी लाकर ग्रामीण जन को पानी की व्यवस्था की जा रही है वही ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम पंचायत मै नल जल योजना बंद पड़ी है पर हर माह पंचायत द्वारा 100 से 200 रुपये भराये जा रहे है मगर पानी की समस्या हल नही की जा रही है वही शुभम पटेल ने कहा कि ग्रामीणो को पानी की बहुत समस्या बनी हुई थी तो मैने सोचा कि ग्राम पंचायत जब ध्यान नही दे रही है तो मैने अपने टैक्टर मै टेन्कर बांध कर खेत से पानी भरके ग्रामीणो को पानी की व्यवस्था करायी जा रही है

इनका कहना है –

वहां ग्रामीणो के लिये जल्द पानी की व्यवस्था कराई जायेगी व जल्द ही नल जल योजना भी चालू करायेगे किसी भी ग्रामीण को कोई भी किसी प्रकार की समस्या नही होने देगे जल्द ही व्यवस्था कराते है सबंधित सचिव सह सचिव पर लापरवाही को लेकर नोटिस जारी करेगे

देवेन्द्र जैन सीईओ जनपद पंचायत देवरी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!