निर्मल नीर कुआँ में फर्जीबाड़ा,सरपंच और सचिव की मिलीभगत।
सचिव सरपंच की मिलीभगत से हुआ ग्रामपंचायत पड़रई बुजुर्ग मै फर्जीवाडा सीईओ एसडीएम विधायक से हुई शिकायत
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – देवरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पड़रई बुर्जुर्ग में शासन द्वारा बनाये नाले वाले निर्मल नील कुआ जो ग्रामीण जन के पीने के पानी के लिये उपयोग मै बनाये जाने थे जिससे पंचायत मै रहने वाले ग्रामीणो को हो रही पानी की समस्या का निदान किया जा सके मगर यहां तो कुछ ओर देखने मिल रहा है यहां शासन की राशि को ही चूना लगाकर भारी भ्रष्ट्राचार किया गया है पंचायत में ग्रीष्म काल में अभी जहां ग्रामीणो को पानी की मुख्य समस्या बनी हुई है मगर वहां के सरपंच व सचिव सह सचिव का इस ओर कोई ध्यान नही है उन सभी की मिलीभगत से ही पंचायत मै बनने वाले करीब तीन सरकारी कुआ निजी लोगो के घरो मै बनवा दिये गये जो कि शासन के नियम विरुद्ध है जिसकी शिकायत ग्रामीण जन के साथ वहां के निवासी रामबाबू यादव ने लिखित आवेदन देकर सीईओ देवेन्द्र कुमार जैन एसडीएम अमन मिश्रा व जनपद पंचायत अध्यक्ष आंचल आठया तथा क्षेत्रीय बिधायक हर्ष यादव से की है जिसमे बताया गया है ग्राम पंचायत पड़रई बुर्जुर्ग मै शासकीय कुंओ को प्राइवेट निजी लोगो के घर की जगह पर बनाये जा रहे है जबकि ग्राम सरकारी जगह पंचायत मे बहुत है एक निर्मल नील कुंआ मसूर बावरी बांध की सीमा मै बनाकर उसका पैसा निकाला गया वही दूसरा निर्मल नील कुंआ सरपंच के परिवार के सदस्य के घर निजी जगह मुरई ग्राम पर बनाया गया है व तीसरे निर्मल नील कुंआ का भी निर्माण फर्जी बाडा कर पड़रई ग्राम मै सरकारी कुंआ सरकारी जगह पर न बनाकर वहां के निवासी गोकुल यादव की निजी जगह पर बनाया जा रहा है जिसमे शासन के अनुसार मनरेगा योजना के तहत मजदूरो से कार्य कराया जाता है वो कार्य सब जेसीबी मशीनो से किया गया शासन द्वारा ग्रामीणो को दी जाने वाले मजदूरी कार्य की राशि भी यहां भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ चुकी है मगर प्रशासन द्वारा ऐसे भ्रष्ट्राचार करने वाले सचिव सरपंच पर कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है वही निर्मल नील योजना तहत बने कुंओ मै फर्जीवाडा किया गया है साथ ही बर्तमान मै एक निर्माणाधीन . है जिसपर अभी भी रोक लगा कर शासन की राशि को भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ने से बचाया जा सकता है
इनका कहना है
ग्राम पंचायत पड़रई बुजुर्ग मै जांच करा ली जायेगी यदि कुंआ निर्माण में फर्जी बाडा होगा तो कार्यवाही की जायेगी
देवेन्द्र कुमार जैन सीईओ जनपद पंचायत देवरी