हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
प्रवीण पाठक देवरी कलां।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्री मांगों का ज्ञापन देवरी एसडीएम अमन मिश्रा को दिया। जिसमें निष्काषित साथियो की बहाली और संविदा कर्मचारियों के लिए बनाई गई 5 जून 2018 की नीति को लागू करवाने हेतु मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया।देवरी संविदा संघ के कोषाध्यक्ष नीरज खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा के पदाधिकारियों से वार्ता की और मंत्री जी ने सकारात्मकता के साथ आश्वासन दिया कि संघ की मांगे जायज है इन्हें हम पूरा करने की कोशिश करेंगे। लेकिन विगत वर्षों से सरकार द्वारा कई बार आश्वासन देकर हमे ढगा जा चुका है,इसलिए इस बार हड़ताल सिर्फ और सिर्फ आदेश पर समाप्त होगी न कि आश्वासन पर।
प्रदेश भर की अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं चरम स्तर पर प्रभावित हो रही है। हम लोग जान हथेली पर रखकर देश और समाज की सेवा करते है और सेवा करते-करते हमारे कई साथी काल के गाल में समा चुके है लेकिन हमारी जायज मांगो को सुनने वाला कोई नही है।हमारी यह हड़ताल रूपी मजबूरी सरकार की ही बनाई नीति को लागू करवाने के लिए है जिसे बने हुए 3 साल होने वाले है ।