समाजसेवी अलकेश जैन की सराहनीय पहल।

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-देवरी भाजपा नेता एवं समाजसेवी अलकेश जैन द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर अपनी टीम के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है सार्वजनिक स्थल थाना पेट्रोल पंप थाना होम आइसोलेट व्यक्ति के घर आदि स्थानों पर लगातार सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है।
नर सेवा ही नारायण सेवा- समाजसेवी श्री अलकेश जैन
इसके पहले भी समाजसेवी अलकेश जैन के निर्देशन में होम क्वॉरेंटाइन लोगों के घरों में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना,टीकाकरण सेंटर, बैंकों, राशन दुकानों में जाकर “टीम अलकेश” द्वारा सैनिटाइजेशन किया गया। नगर में अलकेश जैन के कार्य की सराहना की जा रही है।
देवरी में कोविड-19 सेक्टर चालू होते ही कोविड केयर सेंटर देवरी के लिए एक ब्लड प्रेशर मशीन और एक शुगर चेक करने की मशीन समाजसेवी,भाजपा नेत अलकेश जैन ने दी साथ मे पूर्व विधयक डॉ. भानु राणा भीउ उपस्थित रहे।
भाजपा नेता अलकेश जैन द्वारा पूर्व में भी कोविड-19 सेंटर को 30 बेड सेट (स्टील का बेड, चादर, तकिया, ग़द्दा सहित) 7 आक्सीजन सिलेंडर 6 फ्लो मीटर 40 पाइप फ्लो मीटर के 100 ग्लब्स (use and through) 20 N-95 मास्क 200 सर्जिकल मास्क 10 पीपीई किट 20 फेस शील्ड 1000 डिस्पोजल थाली ढक्कन सहित अन्य सामग्री भेंट की।।
