बंडा सब इंस्पेक्टर सुसाइड मामला : कांग्रेस ने उठाई मजिस्ट्रियल जाँच की मांग।

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर

पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की उठाई माँग।

सब इंस्पेक्टर थाने में आमद न देकर नोकरी क्यों छोड़ना चाहता था………… सुरेन्द्र चौधरी

सागर / बंडा : बण्डा में सब इंस्पेक्टर द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किये जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पुलिस के अनुसार मृतक सब इंस्पेक्टर पूर्व से ही तनाव ग्रस्त था तो उसकी थाने में तैनाती का उद्देश्य क्या था तथा घटना के 15 दिन पहले इस्टेट्स पर किस कारण से लिखा कि पुलिस – पुलिस का सहयोग नही करती और क्या बजह थी की मृतक सब इंस्पेक्टर परेड से लोटकर थाने में आमद न देकर किस कारण से नोकरी छोड़ना चाहता था। श्री चौधरी ने कहा कि यह भी अंदेशा हैं कि मृतक सब इंस्पेक्टर अपने विभाग के अफसरों से संतुष्ट नही था और घटना की जांच की सुई पुलिस विभाग की ओर होने के कारण घटना से जुड़े साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका से इंकार नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मृतक सब इंस्पेक्टर के साथ ट्रेनिंग के दौरान पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली तथा ट्रेनिंग उपरांत थाना बण्डा में उसकी आमद न देने के बीच के घटनाक्रम की अगर निष्पक्ष जांच होती हैं तो बड़ा खुलासा हो सकेगा। श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि समूचे प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की मजिस्ट्रियल जाँच की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!