जिला न्यायालय परिसर के एडीआर सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सत्येंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
शहडोल – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन अनुसार संपूर्ण प्रदेश में एवं माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 26/06 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय के वर्चुअल मोड में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा के द्वारा किया गया । जिसमें श्री बी.एल. प्रजापति विशेष न्यायाधीश, श्री अविनाश चंद्र तिवारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश शहडोल, श्री अनूप कुमार त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री के .के. मिश्रा प्रति अपर जिला न्यायाधीश शहडोल, रक्त कोष प्रभारी डॉ श्रीमती सुधा नामदेव ,श्री प्रदीप सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी ,विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, पैरालीगल वालंटियर, एनएसएस एनसीसी पैनल लॉयर मेडिकल विभाग की टीम एवं अन्य रक्तदाता गण उपस्थित रहे रक्तदान का शुभारंभ दोनों स्थानों पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला शहडोल में स्वर प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अनूप कुमार त्रिपाठी द्वारा रक्तदान किया गया ।तत्पश्चात विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण ,पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण पैरा लीगल वालंटियर पैनल लॉयर एवं रक्तदाता गण द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को को प्रमाण पत्र द्वारा प्रोत्साहित किया गया ।आयोजन स्थान पर एवं रक्त दाताओं की संख्या की जानकारी निम्नानुसार है रक्त दाताओं की संख्या एडीआर सेंटर शहडोल में कुल 28 रक्तदाता तथा तहसील न्यायालय व्यवहारी में कुल आठ लोगों के द्वारा रक्तदान महादान किया गया ।
