बीना रिफाइनरी रेसीडेंसियल एरिया , पावर ग्रिड धनौरा मे हुई चोरियो का खुलासा , अंर्तराज्यीय गेंग के तीन आरोपियो सहित लाखो का माल बरामद।
सागर से आशीष जैन की रिपोर्ट
भूमिका भास्कर ब्यूरो टीम सागर / बीना– श्रीमान अतुल सिंह पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा बीना रिफाइनरी के रेसीडेंसियल एरिया से हुई चोरियो को गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीम का गठन किया गया । जो श्रीमान विक्रम सिंह परिहार ASP बीना तात्कालीन SDOP बीना सुश्री प्रिया सिंह , SDOP बीना श्री उदयभान सिंह बागरी के निर्देशन में थाना प्रभारी आगासौद श्री कमलसिंह ठाकुर , थाना प्रभारी बीना श्री कमल निगवाल , प्र.आर , सत्येन्द्र सिंह , आर यशवंत सिंह , लोकेन्द्र सिंह , देवेन्द्र सिंह ने काल डिटेल का विश्लेशण एवं मुखबिरो द्वारा प्राप्त सूचना एवं चोरी के संबंध में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के आधार पर आरोपी । भगोले उर्फ रणवीर पिता बृजेन्द्र सिंह बुंदेला उप 22 साल नि कडाना थाना चंदेरी हाल ललितपुर 2 जगदीश पिता देवीदीन कुर्मी घटेल उम्र 25 साल नि गाम बोला थाना गलेग जिला टीकमगढ हाल पठारी विदिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपने मेमोरेण्डम मे दि . 16-17 / 01 / 21 एवं दि . 01 ( 02/04/21 की दरम्यानी रात अपने अन्य दो साथियों के साथ मोटर साइकलो से नकबजनी करने का सामान साध लेकर ग्राम पार हांसलवेडी रोड तरफ से आकर मोटा साइकल रोड किनारे झाडियो में छुपाकर खडी करके सव्वल सरियों से रिफाइनरी की बाहरी दिवाल को तोड़कर अंदर बने ब्लाक मे घुसकर सून ताला लगे घरों के ताले तोडकर घरों से सोने चांदी के जेवरात , नगदी चोरी करना , उक्त दोनो चोरी में चोरी किये हिस्से में मिले जेवरात बीना के रामकुमार सोनी को बेचना बताया । जो रामकुमार सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपने मेमोरेण्डम मे उक्त दोनो गिरफ्तारशुदा आरोपियो से घटना के बाद चोरी के जेवरात खरीदना , जेवरातो को साक्ष्य मिटाने की नियत से गलाना आदि बताया जो आरोपी रामकुमार सोनी से मेमोरेण्डम के आधार पर 190 ग्राम सोना जम किया । बाद आरोपी भगोले उर्फ रणवीर बुंदेला एवं जगदीश पटेल का माननीय न्यायालय से पीआर प्राप्त कर मोटर साइकल एवं सोने के जेवरात जा किये गये । आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । जो उक्त मामले मे कुल करीब 200 ग्राम सोना 102 मोटर साइकल जप्त की गई है । दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है । फरार आरोपियों के गिरफ्तार होने पर रोष माल मसरूका मिलने की संभावना है ।