उज्जैन : लॉकडाउन को लेकर चिंता में मिठाई कारोबारी, व्यापारियों ने उठाई रक्षाबंधन से पहले रविवार को दुकान खोलने की मांग।

उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट -व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की कि रक्षाबंधन से पहले रविवार को दुकान खोलने की अनुमति दें

उज्जैन।कोरोना संक्रमण में लोगों को राहत देने के लिहाज से शनिवार और रविवार दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की बात से शहर के व्यापारी व आमजन असमंजस की स्थिति में हैं। इसमें विशेषकर शहर के मिठाई कारोबारी काफी चिंता में है। उनके अनुसार रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आ रहा है। अगर त्योहार से पहले शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया तो बड़ा नुकसान होगा। इसी को देखते हुए मिठाई कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि एक और दो अगस्त को मिठाई दुकानों को लॉकडाउन नियमों से मुक्त रखा जाए।

शहर के विभिन्न व्यापार मंडल और मिठाई कारोबारियों ने अक्षरविश्व को चर्चा में बताया मौजूदा समय में ग्राहक की बाजारों में कम आवाजाही की वजह से पहले से ही बिक्री पर संशय है। यहां तक की पुराने कारोबारी तक तय नहीं कर पा रहे कि कितना माल तैयार किया जाए। सभी को डर है कि जिस तरह से कोरोना वायरस के जिले में हालात है अगर लॉकडाउन फिर पूर्ण रूप से हुआ तो यह तैयारी खासा नुकसान कारोबारियों को पहुंचा देगी।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी अचानक लागू लॉकडाउन की वजह से काफी संख्या में कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब शहर के मिठाई कारोबारियों की बस यही मांग है कि यदि रविवार को लॉकडाउन लगेगा तो केवल इस रविवार को दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए। ज्यादातर व्यापारी इस बात को लेकर भ्रमित हो रहे हैं कि क्या आगामी दिनों में फिर से लॉकडाउन लगेगा या नहीं। प्रशासन को यह स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, वहीं त्यौहार भी सिर पर है, उसकी भी तैयारी करनी है। जिससे कारोबारी भारी नुकसान से बच जाए।

इन बातों पर असमंजस…

भोपाल में घोषित 10 दिवसीय लॉकडाउन को लेकर उज्जैन में भी पुराने और नए शहर के दुकानदार एवं व्यवसायियों में अपनी दुकानें-प्रतिष्ठान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं।

कई दुकानदार एक दूसरे से इस सम्बन्ध में जानकारी करते नजर आए कि त्योहार पर दुकानें खुलेगी या नहीं खुलेगी।

क्या दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व्यापार कर सकते है। क्योंंकि राखी त्योहार को लेकर करीब सप्ताह भर पहले तैयारी शुरू हो जाती है।

रविवार को लॉक डाउन की स्थिति स्पष्ट है, लेकिन क्या 2 अगस्त वाले रविवार को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।

जिस प्रकार राखी त्योहार को लेकर उत्तराखंड और चंडीगढ़ में व्यापारियों को दुकान खोलने की छूट दी गई हैं। क्या जिला प्रशासन यहां भी छूट देंगी? भूमिका भास्कर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!